Lionel messi the lone warrior, took argentina into the final of Fifa world cup 2014. But, Argentina lost to Germany. This Time in Russia, Messi now hoping to win a world cup in his football career atleast once. Again, Messi is the captain of the team. Sergio Aguero and Gonzalo Higuan will back him. Lets see how far messi will go in this world cup. Here, you will find all details about Argentina team in fifa world Cup.
2018 विश्व कप, लियोनेल मेस्सी का आखिरी विश्व कप होने जा रहा है. ऐसे में मेस्सी से फैंस को उम्मीदें बहुत है. अब तक अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी ने फुटबॉल में हर वो मुकाम पूरा किया है. जानें कितनी ट्रॉफियां मेस्सी ने अपने दम पर टीम को जिताए हैं और जीते भी. लेकिन, जब बात इंटरनेशनल स्तर पर होती है तो मेस्सी कोसों दूर पीछे छूट जाते हैं. अब तक मेस्सी ने अर्जेंटीना के लिए कोई खिताब नहीं जीता है. इस बार अर्जेंटीना को नाइजीरिया, क्रोएशिया और आइसलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. इस ग्रुप में कोई भी टीम कमजोर नहीं है. इसलिए मेस्सी के आगे कड़ी चुनौती है. 16 जून को अर्जेंटीना का पहला मुकाबला आइसलैंड के साथ है. 21 को क्रोएशिया के साथ जबकि 26 को नाइजीरिया के साथ है.